deltin33 • The day before yesterday 15:56 • views 354
इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
संवाद सहयोगी, मनीगाछी (दरभंगा)। प्लस टू माध्यमिक विद्यालय राघोपुर ड्योढ़ी के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी मनीगाछी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के आदेश के आलोक में दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने, परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति संवेदनहीन होने, अपने दायित्वों के विपरीत कार्य करने एवं राशि गबन जैसे गंभीर मामलों का उल्लेख किया गया है।
ज्ञात हो कि प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार द्वारा विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में चार लाख 87 हजार नौ सौ रुपये वसूली की गई। परीक्षा शुल्क समय पर जमा नहीं किए जाने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका है। इस बीच मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय पहुंच कर आक्रोशित विद्यार्थियों से बातें की और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी इसी वार्षिक परीक्षा में शामिल होने की जिद पर अड़े हुए हैं।
दूसरी ओर इस विद्यालय में नव नियुक्त प्रधानाध्यापक शिव नारायण मल्लिक ने शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रभार नहीं लिए जाने के संबंध में पूछे गए स्पष्टीकरण का उत्तर बीईओ को सौंप दिया है।
नव नियुक्त प्रधानाध्यापक शिव नारायण मल्लिक ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि गत 26 जुलाई को योगदान के बाद उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार द्वारा अछूत कहकर प्रताड़ित किया जाता रहा और प्रभार नहीं दिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा लगातार मनमानी की जाती रही है।
वहीं इस घटनाक्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने भी बीईओ एवं डीईओ को पत्र लिखकर माफी मांगी है।उन्होंने अपने पत्र में राशि जमा करने के समय में बीमार होने का हवाला दिया है। |
|