एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार को सौंपी गई है।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। वाहन चोरों की अब खैर नहीं। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट (एवीटीयू) का गठन किया है। यूनिट का कार्यालय चंडीमंदिर टाल प्लाजा के निकट स्थापित किया गया है। यूनिट की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार को सौंपी गई है, जो टीम का नेतृत्व करेंगे।
उद्घाटन के अवसर पर डीसीपी मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि यह यूनिट विशेष रणनीति के तहत कार्य करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य वाहन चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना, चोरी हुए वाहनों की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित करना और भविष्य में वाहन चोरी की घटनाओं को रोकना है।
चिह्नित हाॅट-स्पाट क्षेत्रों में विशेष गश्त बढ़ाई जाएगी, जहां वाहन चोरी की घटनाएं अधिक होती हैं। इसके साथ ही, आधुनिक तकनीकी संसाधनों, मुखबिर तंत्र और पुराने अपराधियों के रिकार्ड का गहन विश्लेषण किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट का गठन केवल कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य वाहन चोरी की समस्या को जड़ से खत्म करना है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की रणनीति अपराधियों की पहचान, उनकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी, तकनीक का बेहतर उपयोग और फील्ड में सक्रिय पुलिसिंग पर आधारित है। इस यूनिट के माध्यम से संगठित वाहन चोर गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस नई पहल से पंचकूला में वाहन चोरी की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी और लोगों का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होगा। |
|