गर्म कपड़े पहनकर परिवार संग सड़क से गुजरता एक परिवार।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा एहतियाती फैसला लिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों को 9 और 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होने की आशंका है, जिससे कनकनी बढ़ेगी। इसके साथ ही सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है, जिससे बच्चों के स्कूल आने-जाने में खतरा बढ़ सकता है।
इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत यह आदेश लागू किया है। प्रशासन का कहना है कि शीतलहर और घने कोहरे के दौरान छोटे बच्चों और किशोरों के बीमार पड़ने का खतरा अधिक रहता है, इसलिए एहतियातन विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। हालांकि प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगा। इस अवधि में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। सभी कर्मचारियों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और विभागीय एवं गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा।
इसके अलावा, यदि किसी विद्यालय में पहले से प्री-बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो स्कूल प्रबंधन अपने विवेक से परीक्षा आयोजित कर सकता है। ऐसे मामलों में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रशासन की होगी।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। |
|