LHC0088 • 4 day(s) ago • views 1037
डा. ताज के घर चोरी की घटना की जांच करती पुलिस।
जागरण संवाददाता, धनबाद। शहर के बेकारबांध में गुरुवार की दोपहर एक चिकित्सक के घर में चोरी हुई। पूरी घटना सीसी टीवी कैमरा में कैद हुई है, जिसमें दो बच्चे चोरी की घटना को अंजाम देते दिख रहा है। बेकारबांध निवासी सेवानिवृत्त चिकित्सक डा. ताज के घर चोरी हुई। उस वक्त वे अपनी पत्नी के साथ पुराना बाजार गए हुए थे।
घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। डा. ताज ने बताया कि घर से करीब 40 से 50 हजार रुपये नकद समेत कुछ अन्य जरूरी सामान गायब हैं। वे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल से वर्ष 2002 में सेवानिवृत्त हुए है। जब वे अपने क्लिनिक से लौटकर घर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें दो बच्चे घर के अंदर दिख रहे हैं। एक बच्चा सात साल का तो दूसरा आठ वर्ष के करीब का है। दोनों ने चिकित्सक के घर बिस्कूट व अंडा भी खाया है।
सीसीटीवी में किसी को घर से सामान लेकर बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया है। इसी आधार पर पुलिस का दावा है कि घर से किसी प्रकार की संपत्ति चोरी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। |
|