search

The Raja Saab Advance Booking: प्रभास की फिल्म ने की अच्छी कमाई, क्या धुरंधर का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

deltin33 4 day(s) ago views 695
  

द राजा साब के एक सीन में प्रभास (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म \“द राजा साहब\“ (The Raja Saab) का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जो अपने बजट की वजह से भी काफी समय से चर्चा में है। फैंस को इसलिए भी इसका इंतजार है क्योंकि प्रभास को आखिरी बार \“कल्कि 2898\“ एडी में देखा था, जो 2024 में रिलीज हुई थी। \“द राजा साहब\“ के ट्रेलर और गानों ने रिलीज से पहले ही माहौल बना रखा है।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन ही 2 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री कर ली है। फिल्म ने अब तक बिना ब्लॉक सीटों के पहले दिन तेलुगु, तमिल और हिंदी में 5.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, ब्लॉक सीटों के साथ कलेक्शन 11.09 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- The RajaSaab Trailer 2.0: रहस्य और रोमांच से भरा हॉरर मिस्ट्री का ट्रेलर रिलीज, भूतों से टक्कर ले रहे प्रभास

एडवांस बुकिंग अच्छी है, लेकिन प्रभास की फिल्म के हिसाब से ये काफी कम है। फिलहाल, हम अनुमान लगा सकते हैं कि \“द राजा साहब\“ सभी भाषाओं में लगभग 20-25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि, यह ऑन-द-स्पॉट बुकिंग पर भी निर्भर करता है, इसलिए कलेक्शन 25 करोड़ रुपये से अधिक भी हो सकता है।
        View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

कितना है फिल्म का बजट?

कुछ खबरों के मुताबिक, \“द राजा साहब\“ 400-450 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इसलिए, फिल्म को निश्चित रूप से धमाकेदार ओपनिंग करनी होगी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन जारी रखना होगा।

प्रभास के अलावा, फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी हैं। इतने शानदार कलाकारों के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आती है। टीजर रिलीज होने के बाद मूवी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

यह भी पढ़ें- प्रभास की The Raja Saab को सेंसर बोर्ड से मिला UA16+सर्टिफिकेट, रिलीज से पहले ही करोड़ों का कर दिया बिजनेस
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460443

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com