दिवंगत सोनू की फाइल फोटो। स्वजन
संवाद सहयेागी, कल्याणपुर। कानपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के न्यू नानकारी इलाके में नशेबाजी के विवाद में लोगों ने युवक को ईंट से कुचलकर मरणासन्न कर खाली प्लाट में फेंक दिया। घटना की जानकारी बुधवार सुबह पास मे ख़ेल रहे बच्चों की गेंद प्लाट में जाने पर हुई। स्वजन ने गंभीर हालत में उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि स्वजन ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से तीन हड्डियां टूटने से कोमा में जाने से मौत की पुष्टि हुई है।
कल्याणपुर के न्यू नानकारी माधवपुरम में रहने वाले रामवीर का निधन हो चुका है उनके छह बेटों में 30 वर्षीय बेटा सोनू था। उनके अन्य बेटों में विनोद, सतीश, अनिल, गांधी और मोहन उर्फ मोनू और दो शादीशुदा बेटियां संगीता व पूनम हैं। सोनू के अलावा सभी की शादी हो चुकी है। वह अपने भाई गांधी और भाभी शारदा के पास रहता था। भाई मोनू ने बताया कि बड़ा भाई सोनू एसीपी कल्याणपुर के कार्यालय में साफ सफाई का काम करता था। बीते छह माह से सोनू काम पर नहीं जा रहा था। मंगलवार शाम देर शाम सोनू कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
बुधवार सुबह मुहल्ले के बच्चे घर से 200 मीटर दूर पड़े एक खाली प्लाट के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। प्लाट में गेंद जाने पर बच्चे दीवार फांदकर गेंद ढूढ़ने पहुंचे, तो उन्हें सोनू लहुलूहान हालत में पड़ा मिला। बदहवास बच्चों ने घटना की जानकारी सोनू के स्वजन को दी। वह मौके पर पहुंचे तो घटनास्थल के पास काफी खून और खून से सनी ईंट पड़ी थी, सिर और कान से खून निकल रहा था। स्वजन ने पुलिस को सूचना देकर उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुरुवार को एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार और थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद आसपास के सीसी कैमरे खंगाले। इसके अलावा जिन चार लोगों के साथ सोनू अक्सर शराब पीता था उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वजन ने किसी प्रकार की रंजिश से इंकार किया। युवक शराब का लती था, आशंका है कि नशे में हुए विवाद में किसी ने घटना को अंजाम दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर वजनदार वस्तु के प्रहार से सिर की तीन हड्डियां टूटने की वजह से कोमा में जाने से मौत की पुष्टि हुई है। |
|