पूर्व विधायक सुरेश राठौर
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: हाई कोर्ट से राहत मिलने पर करीब 12 दिन बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर गुरुवार को अपने घर ज्वालापुर पहुंचे। इस दौरान राठौर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि गोल्ज्यू देवता मेरे साथ न्याय करेंगे और न्याय मिलने तक वह भगवा वस्त्र धारण नहीं करेंगे। राठौर ने उर्मिला सनावर पर समाज को धोखा देने का आरोप लगाया और सरकार पर पूरा भरोसा जताया।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है और इसके लिए वे दो बार गोल्ज्यू देवता के मंदिर भी जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गोल्ज्यू देवता न्याय के देवता हैं और वही अब सच्चाई सामने लाकर न्याय करेंगे।
कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन से लेकर जिस तरह राजनीति हो रही है और जैसा माहौल बनाया जा रहा है, उसके लिए केवल उर्मिला सनावर जिम्मेदार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अंकिता के नाम पर राजनीति कर रही है। एक सवाल के जवाब में राठौर ने कहा कि उर्मिला ने समाज के साथ धोखा किया है और षड़यंत्र के तहत उनके साथियों को भी फंसाने की कोशिश की। पूर्व विधायक ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे आडियो क्लिप को एआइ जनित बताया।
राठौर ने यह भी आरोप लगाया कि रविदास पीठ को बदनाम करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी के लिए कोई आपत्तिजनक या अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया। यदि किसी मामले में कोई दोषी छूट गया है, तो उसका निर्णय सरकार को करना है और सरकार जो भी फैसला करेगी, वह उचित होगा।
सुरेश और दुष्यंत देंगे बाकी सुबूत: उर्मिला
एसआइटी पूछताछ के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कहा कि मैंने सारे सवालों का जवाब दिया और सब सुबूत दिए हैं। बाकी सुबूत सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम देंगे। उर्मिला ने कहा कि दोनों लंगोटिया यार रहे हैं।
उर्मिला ने दोहराया कि वह अंकिता के परिवार के साथ खड़ी हैं। अंकिता पूरे देश की बेटी है। उर्मिला ने कहा कि पूरे उत्तराखंड को अंकिता के लिए न्याय की उम्मीद है और मैं उनकी उम्मीद पर खरा उतरूंगी। न्याय जरूर दिलाकर रहूंगी।
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड : अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पांच घंटे पूछताछ, SIT को सौंपे रिकार्डिंग के सुबूत
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो CBI जांच |
|