पुलिस जांच में जुटी। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के देहदा गांव से एक सप्ताह पहले लापता हुए रिटायर्ड नौसेना कर्मी का शव बृहस्पतिवार दोपहर रेलवे स्टेशन के निकट नाले में मिला। अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंकने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तमाम एंगलों पर पुलिस छानबीन में जुटी है। मुरादनगर थाना क्षेत्र के देहदा गांव में रहने वाले राजकुमार का 38 वर्षीय बेटा अजय कुमार नौसेना से रिटायर था। अजय एक जनवरी की सुबह किसी काम से घर से बाजार गया था, तभी से वह घर नहीं आया। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की। आसपास में पता किया।
रिश्तेदारों व परिचितों से भी पूछा। जब कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला तो स्वजन ने मुरादनगर थाने में शिकायत दी। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। अब बुधवार दोपहर को रेलवे रोड के निकट नाले में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने छानबीन की। शिनाख्त करने की कोशिश की। थाने में दर्ज गुमशुदगी से शव के हुलिये का मिलान किया तो शव अजय का निकला।
पुलिस ने अजय के स्वजन को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पिता राजकुमार का कहना है कि अगवा करने के बाद अजय की हत्या करने का अंदेशा है। शव को छिपाने की नीयत से ही नाले में फेंका गया है। मामले में एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता लग सकेगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। |
|