कुएं में बाघ का शव, मृत बाघ शावक (सौजन्य - बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। उमरिया जिले के धमोखर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायपुर के कुदरी टोला में गुरुवार को खेत में बने एक पुराने कुएं में बाघ का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह एरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में आता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इस पुराने कुएं से तेज दुर्गंध उठ रही थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ की मौत 48 घंटे से अधिक समय पहले हो चुकी थी।
शिकार के दौरान कुएं में गिरने की आशंका
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाघ की मौत शिकार के लिए दौड़ते समय पुराने कुएं में गिरने से हुई प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि कुएं के आसपास लैंटाना की अत्यधिक झाड़ियां होने के कारण वह दिखाई नहीं देता। देर शाम सूचना मिलने के कारण शव को तत्काल बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसे शुक्रवार सुबह निकाला जाएगा और विस्तृत जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- MP News: मुख्यमंत्री आवास में पालतू श्वान ने ट्रेनर व रसोइये पर किया हमला, हाथ-पैर में गहरे जख्म, मचा हड़कंप
एक दिन पहले मादा शावक की मिली थी लाश
इससे एक दिन पहले बुधवार सुबह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला वन परिक्षेत्र की कथली बीट (आरएफ-331) में गश्त के दौरान एक मादा बाघ शावक का शव मिला था। बताया गया कि यह वही शावक हो सकता है, जो छोटे से बड़े बाड़े में शिफ्टिंग के दौरान एनक्लोजर से बाहर निकल गया था।
हालांकि डिप्टी फील्ड डायरेक्टर पीके वर्मा ने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन शावक की उम्र और लिंग लापता शावक से मेल खाते हैं। मृत शावक की उम्र लगभग 7–8 माह आंकी गई है।
यह भी पढ़ें- भाजपा के बुजुर्ग विधायक ने छुए 43 साल छोटे महानआर्यमन सिंधिया के पैर, Video वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स ने ली चुटकी
प्रारंभिक जांच में शावक की मौत का कारण किसी अन्य वन्य प्राणी से संघर्ष बताया गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की। डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर से मौके की जांच की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वन्य चिकित्सक की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया और आवश्यक नमूने प्रयोगशाला भेजे गए। सभी वैधानिक प्रक्रियाओं के बाद बुधवार को शवदाह किया गया।
दो दिन में दूसरी बाघ मौत, निगरानी पर सवाल
बाघ शावक की मौत के महज 24 घंटे बाद एक और बाघ का शव मिलना पार्क प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। जिस स्थान पर बाघ का शव मिला, वह जंगल चौकी के बेहद नजदीक बताया जा रहा है, ऐसे में निगरानी व्यवस्था की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठने लगे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से वन्यजीव प्रेमियों में भी गहरी चिंता है। |
|