हापुड़ में दर्दनाक हादसा। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। नगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में युवक की मौत हो गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इससे स्वजन में कोहराम मच गया।
जीआरपी के अनुसार शामली के रहने वाले हिमांशु गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। बृहस्पतिवार की देर शाम वह पैसेंजर ट्रेन से गाजियाबाद से पिलखुवा लौट रहे थे। बताया गया कि ट्रेन कान्हा श्याम मंडप हाउस के पास पहुंची तो उसकी रफ्तार कुछ धीमी हो गई।
इसी दौरान युवक ने स्टेशन से पहले ही उतरने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही हिमांशु ट्रेन से नीचे उतरने लगा, अचानक ट्रेन की गति बढ़ गई और वह संतुलन बिगड़ने से गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- टीडीएस 1100 तक, टायफाइड से हर साल 30 मौतें; हापुड़ का पानी फाइलों में शुद्ध और हकीकत में जहर
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में हुए हादसे का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 50 चौराहों का होगा चौड़ीकरण, शासन से मिलेंगे ₹200 करोड़ |
|