deltin33 • The day before yesterday 11:57 • views 702
आरएसपुरा सेक्टर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
संवाद सहयोगी, आरएसपूरा। सीमा सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे आरएसपुरा सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया है।
बुधवार रात करीब 9:30 बजे बीओपी जुगनू चक के सहायक कमांडेंट परदीप शर्मा ने पुलिस चौकी चकरोई को टेलीफोन पर सूचना देते हुए बताया कि रात लगभग 8 बजे चकरोई क्षेत्र के कृषि फार्म से लौट रहे कृषि रक्षक बिपन कुमार ने उन्हें सूचित किया कि नवापिंड मोटर पोजीशन और आर्मी डीसीबी के बीच उसे एक ड्रोन पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीएसएफ टीम ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह ड्रोन रिकॉनिसेंस यानी निगरानी उद्देश्य से इस्तेमाल होने वाला प्रतीत हो रहा है। इससे सीमा पार से जासूसी या संदिग्ध गतिविधियों की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। ड्रोन को फॉरेंसिक व तकनीकी जांच के लिए भेज दिया गया है।
ड्रोन मिलने के बाद से आसपास के सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। बीएसएफ द्वारा अतिरिक्त गश्त और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि ड्रोन के स्रोत और मंशा का पता लगाया जा सके। |
|