deltin33 • The day before yesterday 12:27 • views 235
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
जागरण संवाददाता, भागलपुर। पुराना टेलीफोन भवन रोड नवगछिया के कृष्ण कुमार केडिया ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को त्राहिमाम संदेश भेजा है। कृष्ण कुमार केडिया की जमीन का पिछले दस वर्षों से दाखिल-खारिज नहीं हुआ है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि 14 जून 16 को दाखिल-खारिज के लिए अंचल कार्यालय में सभी आवश्यक कागजातों के साथ आवेदन किया था, लेकिन आजतक दाखिल-खारिज नहीं हुआ।
आनलाइन भी दाखिल-खारिज का आवेदन कर चुका हूं। इसको लेकर मुख्यमंत्री, भूमि एवं राजस्व मंत्री से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी व एसडीओ तक को आवेदन कर चुका हूं। अभी तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। मुख्यमंत्री के आदेश को अंचलाधिकारी नहीं मानते हैं। अंचल में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। नहीं होने पर काम को टाल दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि मैं 80 वर्षीय बुजुर्ग हैं। कई गंभीर रोगों से ग्रस्त हूं। आर्थिक रूप से कमजोर हूं और बीमार पत्नी के साथ रह रहा हूं। हमें देखने वाला कोई नहीं है। मैं थक चुका हूं। अब दौड़धूप नहीं कर सकता हूं।
भूमि सुधार जनकल्याण संवाद के दौरान आए आवेदनों स्क्रैनिंग शुरू : भूमि सुधार जनकल्याण संवाद के दौरान आए आवेदनों स्क्रैनिंग शुरू हो गई है। कार्यपालक सहायक व डाटा इंट्री आपरेटर को राजस्व विभाग में लगाया गया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिले विधायक ई. शैलेन्द्र
पटना उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री श्री सम्राट चौधरी से बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने भेंट कर नारायणपुर बाज़ार में व्यवसायी बिपिन पंडित के साथ एक जनवरी को हुई मारपीट सहित क्षेत्र में व्यापारियों के बीच बने भय के माहौल से अवगत कराया।व्यवसायिक समाज की सुरक्षा और विश्वास से जुड़े इस गंभीर विषय को गृह मंत्री ने अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया और प्रशासन को पूरी सख़्ती के साथ कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। |
|