deltin33 • The day before yesterday 12:27 • views 525
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बदायूं। जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव बमनी में गुरुवार देर शाम फसल की रखवाली कर रहे कई लोगों पर एक सांड ने हमला कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक किशोर की अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बमनी गांव के कई लोग अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। उसी दौरान एक सांड वहां पहुंच गया और लोगों पर हमला कर दिया, जिससे खेतों में अफरा-तफरी मच गई।
इसमें 15 वर्षीय राजू पुत्र ओमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और कई लोगों को मामूली चोट आई। इसकी सूचना पर गांव के तमाम लोग वहां पहुंच गए उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को बचाया।
परिवार वाले राजू को तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कार्बेट पार्क में बुजुर्ग को हमला कर मारने का मामला, चार दिन के बाद पकड़ा गया बाघ |
|