एयर इंडिया फ्लाइट। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, अमृतसर । एयर इंडिया की बोइंग 787‑8 ड्रीमलाइनर, जो अमृतसर से बर्मिंघम के लिए उड़ान भर रही थी, को 8 जनवरी 2026 की शाम को ईंधन की कमी के कारण सामान्य आपातकाल (जनरल इमरजेंसी) घोषित करना पड़ा। फ्लाइट AI117 को यह कदम गंभीर शीतकालीन मौसम और बर्मिंघम एयरपोर्ट के अस्थायी बंद होने के कारण तकरीबन 40 मिनट हवा में रुकने के बाद उठाना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI117 अमृतसर एयरपोर्ट से निर्धारित समय पर उड़ान भर चुकी थी और बर्मिंघम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए तैयार थी। लेकिन विमान बर्मिंघम एयरपोर्ट के पास पहुंचने पर मौसम बेहद खराब हो गया।
तेज बर्फबारी और कम दृश्यता के कारण एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। इसके परिणामस्वरूप विमान को कई बार होल्डिंग पैटर्न में उड़ान भरनी पड़ी, जिससे ईंधन की खपत बढ़ गई।
स्थिति को काबू रखते हुए जनरल इमरजेंसी घोषित की
हालांकि, पायलटों ने स्थिति को काबू में रखते हुए तुरंत जनरल इमरजेंसी घोषित की और लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया। एयरलाइन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मिलकर सुनिश्चित किया कि विमान सुरक्षित रूप से हीथ्रो पर उतर जाए। एयर इंडिया ने बताया कि विमान में 250 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, शीतकालीन मौसम में यूरोप के एयरपोर्ट पर बर्फबारी और आइसिंग के कारण उड़ानों में रद्द या डायवर्ट होना आम समस्या है। इसके बावजूद पायलटों और एयरलाइन स्टाफ की तत्परता ने किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टाल दिया।
तकरीबन 40 मिटन हवा में रुका प्लेन
मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट AI117 को तकरीबन 40 मिनट तक हवा में रुकना पड़ा। वे लगातार गोल-गोल चक्कर काटती रही। लेकिन जब इंधन संकट पैदा हुआ तो इसकी जानकारी कंट्रोल रूम में दी गई और उसे लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। |
|