deltin33 • The day before yesterday 15:26 • views 458
तलाक का केस लड़ रही महिला वकील ने अपने क्लाइंट से बनाए अतरंग संबंध (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक महिला वकील ने एक शख्स के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कराया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शख्स को अग्रिम जमानत दे दी है। शीर्ष अदालत ने महिला वकील को इस मामले को लेकर फटकार भी लगाई है और कहा कि आखिर एक वकील के तौर पर आपका यह कैसा व्याहार था, जिसमें आपने उसी के साथ संबंध बना लिए जिसका आप केस लड़ रही थी।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने पहले महिला वकील को फटकार लगाई और एक क्लाइंट के साथ अतरंग संबंध बनाने के लिए एक वकील के तौर पर उसके आचरण पर सवाल उठाया। खासकर तब जब महिला वकील शख्स को तलाक दिलाने में मदद कर रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को दी अग्रीम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने इस दिलचस्प केस में आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी है। आरोपी फिलहाल लंदन में रह रहा है और बेंच ने कहा कि यदि वह भारत आता है तो उसे गिरफ्तारी से राहत मिलेगी। इसके अलावा अदालत ने महिला वकील से सवाल करते हुए पूछा कि आपने अपने ही क्लाइंट से अतरंग संबंध क्यों बनाए?
बेंच ने यह भी कहा कि दोनों के बीच रिश्ता बना वो आपसी सहमति से था। दोनों में से कोई भी एक-दूसरे से शादी करने को तैयार नहीं था। फिर आखिर ऐसा क्यों किया गया।बेंच ने साफ कहा कि महिला वकील की आपराधिक शिकायत बेवजह थी।
महिला वकील के व्यवहार पर उठाए सवाल
बेंच ने महिला वकील से कहा कि आपसे एक पेशेवर जिम्मेदारी और गरिमा की उम्मीद की जाती है। आप एक शख्स को तलाक दिलाने में मदद कर रही थी और उससे ही आपके अतरंग संबंध बन गए। ऐसी स्थिति तब हुई जब शख्स को उसकी पत्नी से तलाक मिला भी नहीं था और मामला चल ही रहा था।
वहीं, आरोपी शख्स के वकील ने कहा कि महिला वकील ने अब तक 4 लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करा चुकी है। यहां तक की बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनके व्यवहार पर सवाल उठाए थे और जांच की बात कही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने शर्मिला टैगोर को आवारा कुत्तों के मुद्दे पर लगाई फटकार, कहा- \“क्या आप वास्तविकता समझ पा रही हैं?\“ |
|