search

तुर्कमान गेट हिंसा मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की रडार पर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स

Chikheang Yesterday 19:56 views 349
  

तुर्कमान गेट हिंसा मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जागरण



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तुर्कमान इलाके में दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद इमरान और इमरान उर्फ राजू के रूप में हुई है, दोनों तुर्कमान गेट के रहने वाले हैं।

इन गिरफ्तारियों के साथ, पुलिस ने अब तक पुलिस टीम पर पथराव की घटना में शामिल कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस टीमें बाकी संदिग्धों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसके अलावा, ड्रोन, सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों और बॉडी-वर्न कैमरों की मदद से 50 से ज़्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

इस बीच, शुक्रवार को भी मलबा हटाने का काम जारी रहा। मलबे के नीचे से मिली इमारत को गिराने का काम भी तीसरे दिन भी जारी रहा। अब तक 380 ट्रक मलबा हटाया जा चुका है। मस्जिद कमेटी ने मलबे से निकले लोहे को खुद हटाने की पेशकश की है। अनुमान है कि 50 टन से ज्यादा लोहा है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में इलाके में बाड़ या बैरिकेडिंग लगा दी जाएगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सोशल मीडिया टीम सभी प्लेटफॉर्म पर कड़ी नज़र रख रही है और सर्कुलेट हो रहे कंटेंट की बारीकी से निगरानी कर रही है। जांच के तहत, पुलिस ने 10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पहचान की है, जिन पर घटना से संबंधित भ्रामक या बिना वेरिफाई की गई जानकारी फैलाने का आरोप है।

अधिकारियों के अनुसार, एक इन्फ्लुएंसर, ऐमन रिज़वी, समन भेजे जाने के बावजूद अभी तक जांच में शामिल नहीं हुआ है। एक अन्य इन्फ्लुएंसर, सलमान को अभी समन भेजा जाना है, और सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज फैलाने में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। एक समाजवादी पार्टी के सांसद की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे उनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं और उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है। हालांकि, शुक्रवार तक उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा गया था। पुलिस उनके वीडियो की जांच कर रही है और उनके सभी बयानों की समीक्षा कर रही है।  

चांदनी महल पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में, 7 जनवरी को मोहम्मद आरिब, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अदनान और समीर हुसैन को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, 8 जनवरी को एक ऑपरेशन में अफान, आदिल, शाहनवाज, हमजा, अथर और उबैद को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, 9 जनवरी को एक रेड के दौरान इमरान और इमरान उर्फ राजू को पकड़ा गया।
पूरी घटना क्या थी?

मंगलवार देर रात, तुर्कमान गेट पर दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास, अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मस्जिद को गिराए जाने की अफवाहों के बाद बदमाशों ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करते हुए 300 से ज़्यादा दंगाई सड़कों पर जमा हो गए। पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल करके काफी देर तक चले हंगामे के बाद स्थिति को काबू में किया। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी इस्तेमाल किए गए।
बंद होने की वजह से लोग ट्रैफिक जाम से जूझते रहे

शुक्रवार को, पुलिस द्वारा दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास के इलाके को चारों तरफ से बंद करने के कारण लोग पूरे दिन ट्रैफिक जाम से जूझते रहे। बहादुर शाह जफर मार्ग, DDU मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और मिंटो रोड पर ट्रैफिक जाम सबसे ज्यादा था। शाम को स्थिति इतनी खराब हो गई कि ड्राइवर इन सड़कों पर घंटों फंसे रहे। यह स्थिति पिछले तीन दिनों से बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब खत्म होगी ट्रैफिक जाम की समस्या, 56 जगहों पर शुरू हुई \“बॉक्स पार्किंग\“
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149542

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com