LHC0088 • The day before yesterday 20:26 • views 95
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आइजीआइ) हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए चार भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया है। इन यात्रियों के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध गांजा और गोल्ड फ्लेक सिगरेट के डंडे बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 43.14 करोड़ आंकी गई है।
कस्टम्स अधिकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 6 जनवरी की रात को की गई थी। ये चारो यात्री बैंकॉक से उड़ान संख्या टीजी-315 और टीजी-331 के जरिए टर्मिनल-3 पहुंचे थे। इनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर जब ये यात्री ग्रीन चैनल पार कर रहे थे, तब उन्हें रोककर एक्स-रे जांच और सामान की तलाशी के लिए डायवर्ट किया गया।
तलाशी के दौरान यात्रियों के पास मौजूद चार ट्रॉली बैगों (दो नीले, एक ग्रे और एक बैंगनी) से 36 पॉलीथीन पाउच बरामद हुए। इनमें हरे रंग का नशीला पदार्थ भरा था, जिसका वजन 43.13 किलो निकला। शुरुआती डायग्नोस्टिक टेस्ट में इसके हाइड्रोपॉिनक गांजा होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, दो अन्य ट्रॉली बैगों (पीला और आसमानी नीला) से गोल्ड फ्लेक सिगरेट के 76 डंडे भी बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि इन यात्रियों ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8 का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ अधिनियम की धारा 20, 23 और 29 के तहत दंडनीय अपराध दर्ज किया गया है। 7 जनवरी को चारों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 43(बी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। |
|