जागरण संवाददाता, इटावा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के नौवे दिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार देशमणि ने प्रवर्तन टीम के साथ शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के पालन के लिए काली फिल्म चढ़ाकर, हूटर, प्रेशर हार्न आदि लगाकर नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस दौरान 11 वाहन चालकों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख मार्गाें से लेकर हाईवे पर उनके द्वारा 50 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 11 वाहनों से हूटर प्रेशर हार्न एवं शीशे पर काली फिल्म लगे मिलने पर वाहन स्वामियों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए उन्हें दोबारा से ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। यही नहीं अभियान के दौरान वाहनों से उतरवाए गए हूटर, प्रेशर हार्न को जब्त भी किया गया। |