वेनेजुएला पर तेल उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे ट्रंप (फोटो- रॉयटर)
एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला को लेकर तेल उद्योग के दिग्गजों से मुलाकात करने वाले हैं। वह वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार का पूरी तरह दोहन करने के लिए 100 अरब डॉलर के निवेश की उम्मीद कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस में स्थानीय समयानुसार, शुक्रवार दोपहर ढाई बजे ट्रंप तेल कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसमें एक्सान, शेवरान और कोनोको फिलिप्स जैसी तेल कंपनियों के कार्यकारी शामिल होंगे।
हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि वेनेजुएला का अंतरिम प्रशासन अमेरिका को बाजार मूल्य पर तीन से पांच करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल मुहैया कराएगा। जबकि उन्होंने बुधवार कहा था कि अमेरिका वर्षों तक वेनेजुएला का संचालन करेगा और इसके विशाल तेल भंडार से तेल निकालेगा।
रॉयटर के अनुसार, अमेरिकी रिफाइनरी मैराथन पेट्रोलियम ने गुरुवार को बताया कि उसकी वेनेजुएला के कच्चे तेल के लिए बोली लगाने में दिलचस्पी है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस संदर्भ में कब और कहां बोली लगेगी। |
|