search

कानपुर नगर निगम 13 करोड़ से कराएगा 174 विकास कार्य, विरोधी पार्षदों के भी काम शामिल

deltin33 Yesterday 23:56 views 901
  



जागरण संवाददाता, कानपुर। नगर निगम निधि से 13 करोड़ रुपये में 174 विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें पार्क, नाला, फुटपाथ व गली सुधार का कार्य शामिल है।

इसमें भाजपा के छह विरोधी पार्षदों में चार अंकित मौर्या (ग्वालटोली) आलोक पांडेय (जवाहर नगर), पवन गुप्ता (अशोक नगर) और विकास जायसवाल ( चटाई मोहाल) के वार्ड के काम भी हैं। 16 जनवरी को टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
यह कार्य होने हैं-

  • वार्ड 79 में तपेश्वरी देवी मंदिर से बिरहाना रोड व स्टेट बैंक से बिरहाना रोड तक गली का सुधार -6,24 लाख रुपये
  • वार्ड 79 बिरहाना रोड से कराची तक गलियों का सुधार कार्य- 9.60 लाख रुपये
  • वार्ड 79 वैभव लक्ष्मी मंदिर कारिडोर का सुंदरीकरण - 9.76 लाख रुपये
  • वार्ड 37 मकान नंबर 111/1 से 111/480 तक फुटपाथ व नाली का सुधार कार्य - 6.54 लाख रुपये
  • वार्ड 37 के तहत मकान नंबर 110/159 बी से 110/153 आरके नगर तक जल निकासी पाइप लाइन व सीसी गली का निर्माण - 4य08 लाख रुपये
  • वार्ड 5 व 37 के तहत ब्रह्मनगर चौराहा पर स्थित ध्वस्त नाले की डिवाटरिंग 9.91 लाख रुपये
  • वार्ड 5 व 37 के तहत ब्रह्मनगर चौराहा पर स्थित ध्वस्त नाले में जल निकासी पाइप लाइन व मैनहोल चैंबर का कार्य - 9.73 लाख रुपये
  • वार्ड 5 व 37 के तहत ब्रह्मनगर चौराहा पर स्थित ध्वस्त नाले की आरसीसी द्वारा चैंबर की दीवार बनानेो का कार्य 9.97 लाख रुपये
  • वार्ड 5 व 37 के तहत ब्रह्मनगर चौराहा पर स्थित ध्वस्त नाले में बालू आपूर्ति व भराव का कार्य -9.96 लाख रुपये
  • वार्ड 37 के तहत मोतीझील स्थित तुलसी उपवन पार्क व बायीं तरफ पोल पेंटिंग, स्विच व केबल लगाने का कार्य - 9.97 लाख रुपये
  • वार्ड 37 के तहत मोतीझील स्थित तुलसी उपवन पार्क व दायीं तरफ पोल पेंटिंग, स्विच व केबल लगाने का कार्य - 9.97 लाख रुपये
  • वार्ड 37 में बंदरिया पार्क का सुधार कार्य - 3.72 लाख रुपये
  • वार्ड 37 में पीपल वाली पार्क का सुधार-6.60 लाख रुपये
  • वार्ड 37 पत्रकार पार्क का सुधार कार्य - 3.55 लाख रुपये
  • वार्ड चार में फूलवाली गली पार्क का सुधार - 8.99 लाख रुपये
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459326

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com