जागरण संवाददाता, पौड़ी गढ़वाल। देहरादून के पौड़ी के नागदेव क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग के संयुक्त दल ने गुरुवार रात ढेर कर दिया। नवंबर में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
घटना के बाद से क्षेत्र में भय बना हुआ था। प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पांच पिंजरे, 15 ट्रैप कैमरे व चार लाइव सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आ रहा था। मारे गए नर गुलदार की आयु 10 वर्ष आंकी गई है।
दूसरी ओर छह दिन पहले नैनीताल के रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को मारने वाले बाघ को गुरुवार देर रात ट्रेंकुलाइज गन से डाट (बेहोशी का इंजेक्शन) कर पकड़ लिया गया है। बाघ को ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।
इस वर्ष आठ दिन में बाघ व गुलदार के हमले में दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। पिछले वर्ष वन्यजीवों के हमले में 68 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 487 घायल हुए थे। |
|