LHC0088 • Yesterday 08:56 • views 701
Ola Electric में किसने बेच दिए 94628299 शेयर, निवेशकों कि फिर बढ़ी चढ़ी; सोमवार को लुढ़केगा शेयर!
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बीते कुछ दिनों से तेजी जारी थी। लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इस स्टॉक (Ola Electric Share) में गिरावट देखी गई। शनिवार 9 जनवरी को इसके शेयर -2.47 फीसदी गिरकर 39.46 रुपये के स्तर पर बंद हुए। यह गिरावट एक दिग्गज निवेशक के हिस्सेदारी बेचने से आई है।
दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के 94628299 शेयरों को बल्क में बेचा गया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि जापानी मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक ने अपने इन्वेस्टमेंट व्हीकल SVF II Ostrich (DE) LLC के जरिए ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी 2.15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।
Ola Electric में सॉफ्टबैंक में दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी
यह डिसइनवेस्टमेंट पिछले छह महीनों में EV मेकर में सॉफ्टबैंक द्वारा दूसरी बड़ी हिस्सेदारी में कमी है। निवेशक ने पहले जुलाई और सितंबर 2025 के बीच कंपनी में 2.15% हिस्सेदारी, या 9.4 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे थे। सॉफ्टबैंक बेंगलुरु की EV बनाने वाली कंपनी में फाउंडर भाविश अग्रवाल के बाद दूसरा सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है।
रिपोर्ट्स के अनुसार SVF II ऑस्ट्रिच (DE) LLC ने 3 सितंबर, 2025 और 5 जनवरी, 2026 के बीच किए गए कई ट्रांजैक्शन में Ola Electric Mobility Ltd के कुल 94,628,299 इक्विटी शेयर बेच दिए हैं।
सॉफ्टबैंक की अब इतनी बची हिस्सेदारी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने BSE पर शेयर की गई एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 5 जनवरी, 2026 को किया गया ट्रांजैक्शन SEBI के नियमों के तहत 2 प्रतिशत की लिमिट को पार कर गया है। इस ट्रांजैक्शन के बाद, Ola Electric में SVF II OSTRICH (DE) LLC की होल्डिंग पहले के 15.68 प्रतिशत से घटकर 13.53 प्रतिशत हो गई है।
बड़े इन्वेस्टर ले रहे हैं कंपनी एग्जिट
यह डेवलपमेंट ओला इलेक्ट्रिक के इन्वेस्टर्स द्वारा स्टेक बेचने के सिलसिले के बीच हुआ है। पिछले साल दिसंबर में, Z47 (पहले मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया) ने कथित तौर पर कंपनी से पूरी तरह से एग्जिट कर लिया था। इससे पहले, टाइगर ग्लोबल और अल्फा वेव वेंचर्स ने भी पिछले एक साल में इस EV मेकर में अपने स्टेक बेच दिए थे।
स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टर हुंडई मोटर कंपनी और किआ कॉर्पोरेशन ने भी जून 2025 में अपनी होल्डिंग कम की, और अपने कुछ शेयर बेचकर क्रमशः INR 552 करोड़ और INR 137 करोड़ जुटाए। हाल ही में, फाउंडर अग्रवाल ने प्रमोटर-लेवल का लोन चुकाने के लिए 9.6 करोड़ शेयर INR 324 करोड़ में बेचे।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|