search

बचपन में खो गए थे Hrithik Roshan, ढूंढने के लिए परिवार बुलाने वाली थी पुलिस... फिर हुआ कुछ ऐसा, सब रह गए हैरान!

deltin33 Yesterday 08:56 views 302
  

बचपन में गुम हो गए थे ऋतिक रोशन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 51 साल के ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज सिनेमा के सबसे हैंडसम हंक एक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने जब से बॉलीवुड में कदम रखा, अपने अलग-अलग किरदार से उन्होंने लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया।  

ऋतिक रोशन कभी बड़े पर्दे पर रोमांस करते दिखे, कभी एक्शन तो कभी सुपरहीरो बन धमाल मचाया। बड़े पर्दे पर वह सबसे ज्यादा एक्शन हीरो बनकर चमके। आपको शायद ही मालूम हो कि एक्शन हीरो से उनका कनेक्शन बचपन से है और इसी वजह से एक बार एक्टर गुम हो गए थे और परिवार उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस तक बुलाने वाला था।  
बचपन में गुम हो गए थे ऋतिक रोशन

यह किस्सा ऋतिक रोशन के बचपन का है। IMDb के मुताबिक, बचपन से ही एक्टर को एक्शन फिगर्स और टॉय कार्स का बहुत शौक था। वह इन चीजों से खेलते वक्त अपनी ही दुनिया में खो जाया करते थे। उनके इस ऑब्सेशन के चक्कर में परिवार भी परेशान हो गया था। एक बार एक्शन फिगर्स और खिलौनों से खेलते हुए एक्टर गुम हो गए थे।
परिवार को इस जगह मिले थे ऋतिक रोशन

पूरा परिवार ऋतिक रोशन को ढूंढने में लग गया था। पूरा घर छानने लगे थे और फिर पुलिस बुलाने की भी नौबत आ गई थी। हालांकि, माता-पिता पुलिस बुलाने ही वाले थे कि उन्हें ऋतिक बिस्तर के नीचे फर्श पर बैठकर खिलौनो से खेलते हुए दिखे। पूरे घर में उनके गुम होने के डर से हंगामा चल रहा था और एक्टर मजे से अपने बिस्तर के नीचे खेल रहे थे।  

यह भी पढ़ें- Krrish 4 में \“जादू\“ से मिलेंगे ऋतिक रोशन, एक्टर ने दिया बड़ा हिंट!

  
डेब्यू से ही चमक गए थे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में अपने पिता राकेश रोशन निर्देशित फिल्म \“कहो ना... प्यार है\“ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से वह स्टार बन गए थे और उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने वॉर, विक्रम वेधा, फाइटर और अग्निपथ जैसी एक्शन मूवीज कीं और सुपरहीरो फ्रेंचाइजी कृष में अपना सुपरपावर दिखाया।  

यह भी पढ़ें- \“25 फीसदी बंगाली खून...\“, Hrithik Roshan ने क्यों दिया ऐसा बयान? सवालों से भरा कमेंट बॉक्स
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459706

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com