सोनीपत में कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। गांव अहमदपुर माजरा में कर्ज और जमीन को लेकर चल रहे विवाद से परेशान किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे मोहित ने चार लोगों पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया।
पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
मोहित ने बताया कि उसके पिता राजेश ने करीब एक साल पहले गांव गंगाना के कुलदीप और गांव टेहा के आशीष से 16 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। इसके बदले में उसके पिता ने एक एकड़ जमीन गिरवी रखी थी।
यह भी पढ़ें- 150 बसें, सिर्फ दो मैकेनिक: सोनीपत बस अड्डे की वर्कशॉप ठप, यात्री घंटों इंतजार करने को मजबूर
शराब पिलाकर जमीन बेचने का दबाव बनाया
तय समय पूरा होने पर जब उसके पिता पैसे लौटाने पहुंचे तो वे टालमटोल करते रहे और शराब पिलाकर जमीन बेचने का दबाव बनाते रहे। बाद में उनसे कहा गया कि वह अपनी सारी जमीन अपनी बेटी के नाम कर दें, तभी पैसे वापस मिलेंगे। जमीन नाम कराने के लिए समय दिया जाता रहा।
मोहित के अनुसार उसके पिता का कर्ज बकाया होने के बावजूद उनके गांव के इंद्र और ईश्वर को जमीन बेच दी। इसके बाद उसके पास कुलदीप के पास गए और कि उसका बकाया 13.75 लाख रुपये वापस कर दे या जमीन वापस दे।
आरोपितों ने ऐसा नहीं किया और जमीन खाली करने का दबाव बनाया। इसी से परेशान होकर उसके पिता ने खेत में जाकर वहां बने कमरे के बरामदे में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में लापता रामफल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, मर्डर के बाद जला दिया था शव |
|