LHC0088 • Yesterday 10:57 • views 556
2026 KTM 390 Duke नए ब्रेकिंग सिस्टम और आकर्षक मैट ब्लू कलर के साथ पेश।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। KTM ने 2026 390 Duke को ग्लोबल मार्केट्स में पेश कर दिया है। नए मॉडल में कंपनी ने ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर किया है और इसके साथ एक नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है। UK में 2026 KTM 390 Duke की शुरुआती कीमत 5,699 GBP रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 6.90 लाख रुपये के बराबर है। भारत में KTM 390 Duke पहले से ही काफी लोकप्रिय बाइक है और 350-450cc सेगमेंट की बेस्टसेलिंग टॉप-10 बाइक्स में लगातार जगह बनाती रही है। ऐसे में 2026 मॉडल में किए गए ये अपडेट भारतीय बाजार के लिहाज से भी अहम माने जा रहे हैं।
2026 KTM 390 Duke में क्या है नया?
इंटरनेशनल मार्केट्स में 2026 KTM 390 Duke को नए WP FCR4 फ्रंट ब्रेक कैलिपर के साथ अपडेट किया गया है। यह नया सेटअप राइडर को ज्यादा कॉन्फिडेंस देने के लिए तैयार किया गया है, जिससे बाइक की फुल परफॉर्मेंस को बेहतर तरीके से एक्सप्लोर किया जा सके।
स्पेसिफिकेशन डिटेल
मॉडल
2026 KTM 390 Duke
इंजन
398.7 cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर
46 PS
टॉर्क
39 Nm
गियरबॉक्स
6-स्पीड
फ्रेम
स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम
रियर सब-फ्रेम
एल्युमिनियम कास्टेड
फ्रंट ब्रेक
320 mm डिस्क, WP FCR4 4-पिस्टन कैलिपर
रियर ब्रेक
240 mm डिस्क
फ्रंट सस्पेंशन
WP APEX 43 mm USD फोर्क्स, 150 mm ट्रैवल
रियर सस्पेंशन
WP APEX मोनोशॉक, 150 mm ट्रैवल
फ्रंट सस्पेंशन एडजस्टमेंट
कंप्रेशन और रिबाउंड एडजस्टेबल
रियर सस्पेंशन एडजस्टमेंट
रिबाउंड एडजस्टेबल, प्रीलोड एडजस्टर
डिस्प्ले
5-इंच बॉन्डेड ग्लास TFT
नेविगेशन
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
राइड मोड्स
Street, Rain
सेफ्टी / राइडर एड्स
MTC, कॉर्नरिंग ABS, सुपरमोटो ABS
परफॉर्मेंस फीचर्स
क्विकशिफ्टर+, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक स्क्रीन
टेक्नोलॉजी
राइड-बाय-वायर
चार्जिंग
Type-C पोर्ट
नया कलर (ग्लोबल)
मैट ब्लू
मौजूदा कलर (भारत)
गन मेटल ग्रे, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू
UK कीमत (बेस)
5,699 GBP (लगभग ₹6.90 लाख)
यह कैलिपर हल्के लेकिन मजबूत मटीरियल से बना है। बिना ब्रेक पैड के इसका वजन करीब 740 ग्राम है, जो इसे अपने सेगमेंट के सबसे हल्के कैलिपर्स में शामिल करता है। हाई-स्ट्रेंथ अलॉय और स्पेशल प्रोसेस के जरिए इसे तैयार किया गया है, जिससे बेहतर स्टिफनेस मिलती है।
4-पिस्टन कॉन्फिगरेशन की वजह से बेहतर मॉड्यूलेशन और बिग-बाइक जैसा फीडबैक मिलता है। इसमें दिए गए एडवांस एयरफ्लो पैसेंजेस ब्रेकिंग के दौरान पैदा होने वाली गर्मी को तेजी से बाहर निकालते हैं, जिससे ब्रेक फेड की समस्या कम होती है।
इसके अलावा, इंटरनल सील्स की मदद से ब्रेक ड्रैग कम होता है, जिससे ब्रेक पैड की लाइफ बढ़ती है और फ्यूल एफिशिएंसी पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।
सस्पेंशन और हार्डवेयर
2026 KTM 390 Duke में बाकी मैकेनिकल हार्डवेयर पहले जैसा ही रखा गया है। बाइक में आगे 320 mm और पीछे 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके फ्रंट में WP APEX 43 mm USD फोर्क्स (150 mm ट्रैवल) और रियर में WP APEX मोनोशॉक (150 mm ट्रैवल) दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन में कंप्रेशन और रिबाउंड एडजस्टमेंट, जबकि रियर में रिबाउंड एडजस्टमेंट और प्रीलोड एडजस्टर का विकल्प मिलता है। बाइक में स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम और एल्युमिनियम कास्टेड रियर सब-फ्रेम दिया गया है।
नया कलर ऑप्शन
2026 KTM 390 Duke में इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए एक नया मैट ब्लू कलर जोड़ा गया है। यह पहले से मौजूद गन मेटल ग्रे कलर के अलावा मिलेगा। भारत में फिलहाल KTM 390 Duke गन मेटल ग्रे, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। नए मैट ब्लू शेड में फ्यूल टैंक और टैंक एक्सटेंशंस पर नया रंग दिया गया है। खास बात यह है कि इस कलर स्कीम में Duke की ब्रांडिंग नहीं है, बल्कि 390 को बड़े फॉन्ट में हाईलाइट किया गया है।
पहले जैसा दमदार इंजन
2026 मॉडल में इंजन पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें 398.7 cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 46 PS की पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
2026 390 Duke के फीचर्स
2026 KTM 390 Duke में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें 5-इंच बॉन्डेड ग्लास TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी जानकारी दिखाई जाती है।
- मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC)
- ट्रैक स्क्रीन
- लॉन्च कंट्रोल
- कॉर्नरिंग ABS
- राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी
- क्विकशिफ्टर+
- सुपरमोटो ABS
इसके अलावा, बाइक में Street और Rain राइड मोड्स मिलते हैं और चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट भी दिया गया है। |
|