रेवाड़ी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर शुक्रवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव रामपुरी के रहने वाले करीब 30 वर्षीय विकास बावल औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार रात वह कंपनी से ड्यूटी करने के बाद वापस गांव जा रहे थे। इसी दौरान गांव जाडरा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी,जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे शहर के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी बस अड्डे का निर्माण कार्य फरवरी से होगा शुरू, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस |