लखनऊ एसजीपीजीआई से जिला कारागार लाए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर। जागरण
जागरण संवाददाता, देवरिया। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर लखनऊ से उपचार कराने के बाद शुक्रवार की रात सात बजे जिला कारागार देवरिया पहुंच गए। उन्हें लखनऊ से कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ से जिला कारागार लाया गया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जेल के डाक्टर मौके पर पहुंच उनका हाल जाना।
पूर्व आइपीएस को सीने में दर्द के साथ ही हार्ट की समस्या को लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से एसजीपीजीआइ (संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज) उपचार के लिए भेजा गया था।
पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने जेल के डाक्टरों से बताया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। उन्होंने जेल के डाक्टर व कर्मचारियों के प्रति आभार जताया कि दर्द व पीड़ा के समय आप लोगों ने समय से मेरा उपचार कराया और आप सभी तत्पर रहे।
अभिलेखों में कूटरचना कर जमीन लिखवाने के मामले में दर्ज मुकदमे में पूर्व आइसीपीएस अमिताभ ठाकुर जिला कारागार में 10 दिसंबर से निरुद्ध हैं। मंगलवार की रात उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उसके बाद उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर से मारपीट के आरोप में CJM ने कोतवाली से मांगी रिपोर्ट, अगली सुनवाई की तारीख तय
वहां से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया। वहां हार्ट अटैक का लक्षण दिखाई देने पर उन्हें एसजीपीजीआइ रेफर कर दिया गया। वहां हार्ट से संबंधित सभी जांचें कराई गई जिसमें पाया गया कि खतरे जैसी कोई बात नहीं है।
चिकित्सकों ने उन्हें परामर्श देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। उसके बाद पूर्व आइपीएस को लखनऊ से जिला कारागार लाया गया। |
|