मामले का खुलासा करती हुई पुलिस टीम। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चाईबासा। एटीम कार्ड चोरी कर 1.50 लाख रुपए निकासी करने वाले बिहार के युवक को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने कहा कि चाईबासा पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
14 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जैन मार्केट के केनरा बैंक के एटीएम में जिला पश्चिम सिंहभूम के थाना मंझारी के चिरची पैसे निकालने के लिए गये थे। एटीएम मशीन में अज्ञात युवकों के द्वारा जालसाजी कर इनके एटीएम कार्ड को फेविक्विक में चिपका कर उसके एटीएम कार्ड को चोरी कर 1,54,390 रूपये कि निकासी कर ली गई।
पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम
इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देख कर पुलिस अधीक्षक चाईबासा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में कांड के उद्धभेदन के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल द्वारा तकनीकी शाखा के सहयोग से CCTV का अवलोकन कर इस कांड का उद्दभेदन करते हुए इस कांड में एक अभियुक्त बिहार जिला नवादा, थाना नेमदारगंज, पता बल्या भनैल , वर्तमान पता शिक्षक कॉलोनी वजीरगंज, थाना- वजीरगंज, जिला- गया जी (बिहार) निवासी प्रिंस कुमार को बिहार राज्य से गिरफ्तार किया गया।
पहले भी कर चुके हैं कांड
गिरफ्तार आरोपी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया एवं घटना में शामिल अन्य अभियुक्त के बारे में जानकारी दी। अभियुक्त ने पुछताछ करने में बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर पीड़ित के एटीएम कार्ड को फेवीक्विक के माध्यम से एटीएम मशीन में फंसा कर उनका एटीएम कार्ड पेचकस से निकाल लिया।
जिसके बाद पीड़ित को एटीएम हेल्पलाइन नम्बर का झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड का ओटीपी ले लिया और दूसरे एटीएम से पैसा निकाल लिया। अभियुक्त के द्वारा बिहार राज्य से आकर झारखण्ड में अन्य जगहों में एटीएम फ्रॉड करने की बात स्वीकार की है।
दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। SDOP ने कहा कि अभियुक्त प्रिंस कुमार पुर्व में अवैध शराब के कारोबार बिहार राज्य में गोविन्दपुर थाना नवादा से जेल गये है।
छापामारी दल में सदर थाना सुनिल कुमार चौधरी, चंद्रशेखर , धनंजय सिंह, तकनिकी शाखा अभय कुमार एवं सदर थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे। चाईबासा पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के अपराध से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर अविलंब नजदीकी थाना, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल के मोबाईल नं0-9508243546 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा । |
|