Chikheang • The day before yesterday 14:26 • views 353
बांग्लादेश ने आईसीसी से की खास अपील
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव देवजीत सैकिया ने बांग्लादेश द्वारा आईसीसी के सामने अपने टी20 वर्ल्ड कप-2026 के मैच भारत से बाहर करने की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीसीसीआई सचिव ने साफ कर दिया है कि ये भारतीय बोर्ड के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। बीसीसीआई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है।
मुस्ताफिजुर को आईपीएल-2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन भारत में बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब वहां से लगातार हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की खबरें आईं। इसी कारण कोलकाता के मालिक शाहरुख खान को निशाना बनाया गया। बीसीसीआई ने देश में बने माहौल को देखते हुए मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर कर दिया।
बीसीसीआई ने दी सफाई
इस मामले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ये कहते हुए आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप के उसके मैच भारत की जगह श्रीलंका शिफ्ट करने की बात कही थी कि उनकी टीम भारत में सुरक्षित नहीं होगी। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च के बीच टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। बीसीसीआई ने इसे लेकर कहा है कि इस मामले में उसका कोई हक नहीं है।
बीसीसीआई सचिव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “हमारी जो बैठक हुई वो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और बाकी क्रिकेट संबंधी मुद्दों को लेकर थी। ये हमारे कार्यक्षेत्र का मसला नहीं है।“
आईसीसी से भी मिली मायूसी
बीसीबी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से कहा था कि वह उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने कहा है कि टूर्नामेंट काफी करीब है और इस कारण ये अब संभव नहीं हो सकता। बीसीबी ने हालांकि दोबारा आईसीसी में अपील की है। बांग्लादेश को ग्रुप-सी में इंग्लैंड, इटली, वेस्टइंडीज और नेपाल के साथ रखा गया है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Pitch Report: नए नवेले स्टेडियम की पिच कर न दे मुसीबत खड़ी, बल्लेबाज या गेंदबाज किसका पलड़ा होगा भारी?
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Playing-11: शतक लगाने वाले बल्लेबाज को बाहर करेंगे गिल, पंत भी होंगे मायूस, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-11 |
|