जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस पाकेट में शनिवार को आवारा खूंखार कुत्तों को पकड़ने पहुंची नगर निगम टीम का एक ही व्यक्ति ने विरोध कर हंगामा किया। शोर मचाते हुए उसने कुत्तों को न पकड़ने की चेतावनी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। टीम एक खूंखार दो कुत्ते को पकड़कर ले गई।
फेज-दो स्थित एस पाकेट में एक सप्तह के भीतर बीएल लाल, सीमा राघव और एक पांच साल की बच्ची तश्वी जैन पर आवारा खूंखार कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया था। स्थानीय पार्षद विक्रांत ढाका की शिकायत पर नगर निगम की टीम शनिवार को आवारा कुत्तों को पकड़ने एस पाकेट में पहुंची।
इस दौरान कालोनी निवासी सिर्फ एक व्यक्ति ने कुत्तों को पकड़ने का विरोध किया, जबकि पूरी कालोनी कुत्तों को पकड़ने के पक्ष में थी। मशक्कत कर टीम ने दो खूंखार कुत्तों को पकड़ लिया, मगर बाकी दो कुत्ते वहां से भाग गए। टीम कुत्तों को पकड़ने उनके पीछे भी दौड़ी, मगर टीम भागे दो कुत्तों को पकड़न नहीं पाई। विरोध और हंगामे की सूचना पर डायल-112 पुलिस और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले को शांत कर टीम को वहां से भेजा।
स्थानीय पार्षद विक्रांत ढाका ने बताया कि खूंखार कुत्तों ने एक सप्ताह में एक बच्ची समेत तीन लोगों पर हमला किया है। कुत्तों को पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम का एक व्यक्ति ने विरोध किया, पुलिस के आने पर वह शांत हो गया। टीम दो कुत्तों को पकड़कर ले गई, बाकी दो कुत्ते भाग गए। |