सेक्टर 60 से 63ए की मास्टर रोड इस तरह हटाया गया अतिक्रमण। जागरण
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। शहर में प्रस्तावित विकास को गति देने के उद्देश्य से जीएमडीए के जिला नगर नियोजक (डीटीपी) एवं इन्फ़ोर्समेंट नोडल अधिकारी आरएस बाठ के नेतृत्व में सेक्टर 60/63 और 63/63ए को जोड़ने वाली मास्टर डिवाइडिंग रोड पर बड़े पैमाने पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
इस दौरान सर्विस रोड, ड्रेनेज और ग्रीन बेल्ट के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणों को हटाकर लगभग एक किलोमीटर लंबे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
प्रवर्तन टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में सामने आया कि सर्विस रोड के दोनों ओर लंबे समय से अवैध कब्जे बने हुए थे, जिसके कारण ड्रेनेज, सीवर लाइन और ग्रीन बेल्ट विकास का कार्य रुका हुआ था। कार्रवाई के दौरान 7 मांस की दुकानें, करीब 20 अस्थायी सब्जी स्टाल, एक क्रेच, 5 अवैध ठेले, एक कबाड़ी की दुकान सहित अन्य अनधिकृत ढांचों को हटाया गया।
स्वेच्छा से कब्जा हटाने के थे निर्देश
बताया गया कि इससे पहले अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से कब्जे हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अनुपालना न होने पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम नहर पुल पर डंपर ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत
यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जब सेक्टर 58 से 67 तक की सर्विस रोड की विशेष मरम्मत परियोजना को जीएमडीए के इन्फ्रा-1 डिवीजन के तहत मंजूरी मिल चुकी है। सर्विस रोड का निर्माण कार्य अगले सात दिनों में शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट का विकास भी निजी डेवलपर के साथ किए गए एमओयू के तहत किया जा रहा है।
सेक्टर 61/62 में हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले सेक्टर 61/62 की मास्टर डिवाइडिंग रोड पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। दोनों अभियानों को मिलाकर अब तक करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया है, जिससे नियोजित शहरी विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अभियान के दौरान डीटीपी प्रवर्तन टीम, जीएमडीए इन्फ्रा-1 डिवीजन के अधिकारी, एक जेसीबी मशीन और लगभग 50 पुलिसकर्मी तैनात रहे। डीटीपी आरएस बाठ ने स्पष्ट किया कि सेक्टर डिवाइडिंग रोड और ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करना जीएमडीए की प्राथमिकता है और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- पत्नी और मामा पर शक, हाथ-पैर बांधकर की गई हत्या फिर सेक्टर-37 में फेंक दिया था क्षत-विक्षत शव |