पीएम कुसुम योजना से किसानों को मिली राहत (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कांगड़ा। केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। सोलर पंपों से किसानों को महंगे बिजली बिलों से राहत मिली है, जिससे सिंचाई की सुविधा आसान व भरोसेमंद हुई है।
फसलों की उत्पादकता बढ़ी
किसानों का कहना है कि जिन क्षेत्रों में पहले बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण खेती प्रभावित होती थी, वहां अब सोलर ऊर्जा आधारित पंपों से बिना रुकावट खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इससे फसलों की उत्पादकता बढ़ रही है।
85 प्रतिशत तक सब्सिडी
फतेहपुर में कृषि एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को सोलर पंप लगाने पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी, जबकि मध्यम और बड़े किसानों को 80 प्रतिशत सहायता दी जा रही है।
बिजली पर निर्भरता हुई कम
विभाग की सर्वेयर चांदनी के अनुसार, सोलर पंप लगने से किसानों की बिजली पर निर्भरता कम हुई है। खेती की लागत घटी है और सिंचाई सुविधाएं बेहतर हुई हैं। इसके साथ ही, डीजल और पारंपरिक बिजली का उपयोग घटने से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। |