search

दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट का 20वां इंटरनेशनल आर्ट कार्निवल 13 जनवरी से... 800 से ज्यादा कलाकार होंगे शामिल

cy520520 3 day(s) ago views 874
  

दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स का 20वां इंटरनेशनल आर्ट कार्निवल (CIAC) 13-18 जनवरी, 2026 तक ललित कला अकादमी में आयोजित होगा।



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स का 20वां \“कॉलेज इंटरनेशनल आर्ट कार्निवल (CIAC) 2026\“ कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक बातचीत के लिए एक बड़ा मंच बनने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित कला उत्सव 13 जनवरी से 18 जनवरी, 2026 तक ललित कला अकादमी, मंडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के साथ, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स अपनी लगातार सांस्कृतिक यात्रा के दो दशक पूरे होने का जश्न मनाएगा।

दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स के संस्थापक और निदेशक अश्विनी कुमार पृथ्वीवासी द्वारा स्थापित और क्यूरेट किया गया, यह कार्निवल 13 जनवरी को शाम 4 बजे एक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष नंद लाल ठाकुर होंगे।

  

इस अवसर पर, प्रतिष्ठित बी.सी. सान्याल पुरस्कार संजीव किशोर गौतम (महानिदेशक, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट), संजीव कुमार (प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ़ आर्ट), और बिंदुलिका शर्मा (डीन, ललित कला विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया) को प्रदान किया जाएगा।

इस साल, कार्निवल का मुख्य विषय \“सामूहिक ऊर्जा\“ है, जो समकालीन समय में सहयोग, एकजुटता और साझा सांस्कृतिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डालता है। प्रदर्शनी पारंपरिक शास्त्रीय कला और समकालीन अभिव्यक्ति के बीच एक शक्तिशाली संवाद दिखाएगी। तेल चित्रकला, वॉटरकलर, चारकोल चित्र, एक्रिलिक, इंस्टॉलेशन और विभिन्न सतहों पर बनाई गई कलाकृतियाँ इस संवाद को जीवंत करेंगी।
कलाकृतियां किफायती कीमतों पर उपलब्ध

CIAC 2026 में पेंटिंग, मूर्तियां, ग्राफिक्स, फोटोग्राफी, डिजिटल कला, वीडियो कला, फिल्म, वृत्तचित्र, नया मीडिया और अंतर-विषयक कला शामिल होगी। लाइव कला प्रदर्शन, प्रदर्शन, अकादमिक वार्ता, चर्चा और इंटरैक्टिव सत्र भी उत्सव का हिस्सा होंगे। बड़े एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्शन सिस्टम के माध्यम से डिजिटल और समय-आधारित कला पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रदर्शित कलाकृतियां किफायती कीमतों पर उपलब्ध होंगी।

  

इस अंतर्राष्ट्रीय कला कार्निवल में भारत और विदेश से 800 से अधिक कलाकार और छात्र भाग ले रहे हैं। कॉलेज ऑफ़ आर्ट (दिल्ली विश्वविद्यालय), जामिया मिलिया इस्लामिया, त्रिवेणी कला संगम, नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट और साहित्य कला परिषद सहित कई प्रमुख संस्थान भाग लेंगे। नेचर मोर्टे, धूमिल आर्ट गैलरी और वाडेहरा आर्ट गैलरी जैसी प्रतिष्ठित निजी गैलरी भी इसमें शामिल होंगी।

कार्निवल के बारे में अश्विनी कुमार पृथ्वीवासी ने कहा कि यह इवेंट सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि एक सामूहिक सांस्कृतिक आंदोलन है। उन्होंने आगे कहा कि CIAC 2026 के तहत जरूरतमंद और गरीब छात्रों को 50 से ज्यादा स्कॉलरशिप दी जाएंगी, जिससे कला शिक्षा तक समान पहुंच की प्रतिबद्धता मजबूत होगी।

  

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जामा मस्जिद के आसपास अवैध पार्किंग-दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146980

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com