search

भोजपुरवासियों के लिए झटका; आरा में नहीं रुकेगी सियालदाह-वाराणसी अमृत भारत ट्रेन, कहां-कहां है ठहराव, जानें

deltin33 The day before yesterday 19:26 views 459
  

बिहार में केवल पटना जंक्‍शन पर है ठहराव।  



जागरण संवाददाता, आरा। Amrit Bharat Express: आगामी 17 जनवरी से सियालदाह से बनारस के बीच चलने वाली 22587/88 सियालदह–वाराणसी अमृत भारत एक्सप्रेस का आरा जंक्शन पर ठहराव नहीं होगा।  

इस खबर से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। बता दें कि इस नई अमृत भारत एक्सप्रेस का बिहार में सिर्फ एकमात्र पटना जंक्‍शन पर ठहराव दिया गया है।

लोगों का कहना है कि अन्य कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को रेल मंत्रालय और जोनल मुख्यालय द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया है।

उनका कहना है क‍ि अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन मुख्यत साधारण श्रेणी वाले जनरल व स्लीपर वाले यात्रियों के लिए कराया गया था।

इस बार सियालदाह बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव के मामले में दोहरी नीति अपनाई गई। लोगों ने ठहराव देने की मांग की है।
छह स्‍टेशनों पर दिया गया है ठहराव

मालूम हो कि पटना-डीडीयू रेलखंड पर स्थिति आरा जंक्शन इस रेलखंड का एक प्रमुख और अत्यधिक व्यस्त स्टेशन है, जहां से यात्रियों की मांग हमेशा अधिक रहती है।

बता दें कि सियालदह-बनारस के बीच अमृत भारत एक्‍सप्रेस का छह स्‍टेशनों पर ठहराव किया गया है। यह दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, पटना और पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍टेशनों पर रुकेगी।  

यह ट्रेन सप्‍ताह में तीन दिन चलेगी। सियालदह से अमृत भारत 22587 सोमवार, बुधवार ओर शन‍िवार को रवाना होगी। वहीं बनारस से ट्रेन नंबर 22588 रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। इसमें 16 बोगियां होंगी।   

सियालदह से ट्रेन की रवानगी शाम 7.30 बजे होगी और अगले दिन यह ट्रेन सुबह 7:20 बजे बनारस पहुंच जाएगी। वापसी में बनारस से 10:10 बजे रात में रवाना होकर यह अगले दिन सुबह 9:55 बजे सियालदह पहुंच जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460185

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com