आयकर विभाग की छापेमारी। (जागरण)
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूच)। सीमावर्ती शहर रक्सौल में शनिवार सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के प्रमुख व्यवसायी मो. कलीम के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और पैतृक आवास पर एक साथ छापेमारी की।
घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच आयकर विभाग के अधिकारी करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे, जिसमें बिहार और झारखंड नंबर के वाहन शामिल थे।
आयकर टीम ने आदापुर प्रखंड के विष्णुपुरवा स्थित पैतृक आवास, रक्सौल मुख्य मार्ग पर पंकज चौक के समीप स्थित प्रतिष्ठान, तनिष्क शोरूम तथा लक्ष्मीपुर स्थित बिके हीरो शोरूम में एक साथ घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
सुबह-सुबह अचानक हुई इस कार्रवाई से पहले लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही संबंधित प्रतिष्ठानों और आवासों को चारों ओर से घेर लिया गया तथा दस्तावेजों की जांच और पूछताछ शुरू कर दी गई।
इसके अलावा आयकर विभाग की टीम लक्ष्मीपुर करबोल रोड निवासी मो. जावेद और कोइरिया टोला, पंकज चौक निवासी मो. वसीम के घर भी पहुंची और पूछताछ की। दोनों ने बताया कि व्यवसायी मो. कलीम उनके करीबी रिश्तेदार हैं।
शहर में मचा हड़कंप
अचानक हुई छापेमारी की सूचना फैलते ही शहर में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की यह कार्रवाई करीब 12 घंटे से अधिक समय तक जारी रही। दिनभर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। फिलहाल विभागीय अधिकारी जांच में जुटे हैं और आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ 50 से अधिक पुलिसकर्मी और एसएसबी के जवान भी तैनात रहे। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच तलाशी अभियान चलाया गया। आयकर टीम दोनों शोरूम में दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। इसके साथ ही शोरूम संचालक मो. कलीम के आवास और उनके एकाउंटेंट के घर पर भी तलाशी ली जा रही है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को किस प्रकार की अनियमितताएं या वित्तीय गड़बड़ियां मिली हैं। विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
डीएसपी मनीष आंनद ने बताया कि छापेमारी की सूचना है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर स्थानीय थाना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त लगा रही है। |
|