दिल को छू जाएगा मोहम्मद रफी का ये गाना
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ की तारीफ तो करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पाते कि कैसे करें। तो चिंता मत कीजिए, क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा गाना ढूंढकर लाए हैं जिससे आप अपने दिल की बात अपनी प्रेमिका को बिना किसी झिझक के कह सकते हो।
प्रेमिका की तारीफ में गाएं ये गाना
संगीत हमारी हर भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतर विकल्प होता है खासकर प्यार में। वहीं बॉलीवुड में ऐसे कई गाने हैं जिनसे आप अुपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। लेकिन अगर बात अपनी प्रेमिका या वाइफ की तारीफ करने की हो तो कई बार शब्द नहीं मिलते और इसीलिए मोहम्मद रफी का ये गाना ऐसे मौकों के लिए बेस्ट है।
यह भी पढ़ें- Kishore Kumar के इस गाने की एक-एक लाइन है दिल को छूने वाली, 55 साल पुराने गाने को YouTube पर मिले 12 मिलियन व्यूज
कौन सा है ये सदाबहार गाना
ये गाना बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज से सजाया है वहीं आर डी बर्मन ने इसका म्यूजिक दिया है। फिल्म अब्दुल्ला (Abdullah) का ये गीत 50 साल पहले आया था लेकिन अब तक सदाबहार बना हुआ है। अब तक तो शायद आप समझ ही गए होंगे कि किस गाने की बात की जा रही है?
हम बात कर रहे हैं फिल्म अब्दुल्ला के गीत मैंने पूछा चांद से (Maine Poochha Chand Se ) की। इसके बोल हैं, \“मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं, मेरे यार सा हसीं? चांद ने कहा- चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं\“।
अबदुल्ला फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी जिसे संजय खान ने डायरेक्ट किया था। इसमें राज कपूर संजय खान, जीनत अमान, डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर लीजेंडरी आर.डी. बर्मन थे।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद रफी के लिए लिखा गया था गाना, बाद में Kishore Kumar की आवाज में हुआ अमर |
|