search

हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, रेलवे बोर्ड ने रूट का किया एलान

cy520520 The day before yesterday 19:57 views 366
  

हावड़ा-आनंद विहार के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस।  



रंजीत कुमार, जागरण, आसनसोल। Amrit Bharat Express: रेलवे बोर्ड ने हावड़ा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच प्रस्तावित 13065/13066 अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन को मंजूरी दे दी है। इस ट्रेन का परिचालन आसनसोल के बाद धनबाद-गया होकर किया जाएगा।  

रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह ट्रेन साप्ताहिक आधार पर चलाई जाएगी। इसके शुरू होने से पूर्वी भारत और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक तेज, सुविधाजनक और किफायती रेल सेवा का नया विकल्प मिलेगा।

रेलवे द्वारा जारी समय-सारिणी के मुताबिक ट्रेन संख्या 13065 हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस हावड़ा से गुरुवार रात 23:10 बजे प्रस्थान करेगी और लगभग 27 घंटे 40 मिनट की यात्रा के बाद शनिवार सुबह 02:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 13066 आनंद विहार–हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार सुबह 10:50 बजे आनंद विहार से रवाना होकर सोमवार सुबह 05:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

यह ट्रेन अपने लंबे मार्ग में पूर्वी और उत्तर भारत के कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बंडेल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी (निहालगढ़), लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद शामिल हैं। इन स्टेशनों पर ठहराव से बड़ी संख्या में यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

अमृत भारत एक्सप्रेस की यह रैक 20 कोचों की होगी, जिसे आधुनिक सुविधाओं के अनुरूप तैयार किया गया है। ट्रेन का मेंटेनेंस हावड़ा में आरबीपीसी के साथ किया जाएगा। वहीं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, लखनऊ, मुरादाबाद, गया और धनबाद को वाटरिंग स्टेशन के रूप में चिह्नित किया गया है।

रेलवे बोर्ड ने संबंधित जोनों को निर्देश दिया है कि इस ट्रेन सेवा को यथाशीघ्र सुविधाजनक तिथि से प्रारंभ किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर इसे विशेष ट्रेन के रूप में भी संचालित किया जा सकता है। साथ ही नई सेवा के संचालन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार और सभी आवश्यक औपचारिकताओं के अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने ट्रेन के परिचालन की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी प्रारंभिक तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी सौगात साबित होगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146239

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com