फराह खान के शो में कौन-कौन आएगा नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्माता फराह खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले अकपमिंग शो \“द 50\“ को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। अफवाहों के मुताबिक, शो में 50 कॉन्टेस्टेंट होंगे। खबरों में दावा किया गया है कि करण मेहरा की पूर्व पत्नी निशा रावल जैसे कंटेस्टेंट इसका हिस्सा हो सकते है जबकि कई अन्य लोकप्रिय नामों को लेकर भी इस बारे में चर्चा है।
द 50 के कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट
किम शर्मा
किम शर्मा \“मोहब्बतें\“ में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें आगामी शो \“द 50\“ के लिए संपर्क किया गया है। View this post on Instagram
A post shared by Kimi Sharma (@kimsharmaofficial)
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: फराह खान को पता है बिग बॉस 19 का विनर? वायरल Video ने लगाई इंटरनेट पर चिंगारी
निशा रावल
निशा रावल एक जानी-मानी टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जो नच बलिये 5, लॉक अप और अन्य कार्यक्रमों के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं। वह करण मेहरा की पूर्व पत्नी भी हैं, इसलिए फैंस के मन में उनको लेकर उत्सुकता ज्यादा है।
अश्मित पटेल
अश्मित पटेल भी उन चर्चित हस्तियों में से एक हैं जिनकी उम्र 50 के आसपास है। वे मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल के भाई हैं। हालांकि इनमें से किसी के भी नाम को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है। View this post on Instagram
A post shared by Ashmit Patel (@ashmitpatel)
इसके अलावा, मिस मालिनी की रिपोर्ट के अनुसार अन्य प्रतियोगी जिनके नए शो में भाग लेने की अफवाह है, वे हैं सबा आजाद, एमीवे, ओरी, श्वेता तिवारी, निक्की तंबोली, इमरान खान, अंकिता लोखंडे, कुशा कपिला, युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा, अंशुला कपूर, तान्या मित्तल, श्रीसंत, शिव ठाकरे, उओरफी जावेद, प्रतीक सहजपाल और फैसल शेख।
\“द 50\“ का प्रीमियर 1 फरवरी, 2026 को होने वाला है, जिसके नए एपिसोड कलर्स टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित होंगे और साथ ही जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किए जाएंगे। फराह खान इसकी होस्ट हैं जो 50 प्रतियोगियों को विभिन्न चुनौतियों, कार्यों और एलिमिनेशन राउंड से गुजारेंगी। शो की थीम प्रतिस्पर्धा, रणनीति और अस्तित्व पर आधारित है, जहां प्रतियोगियों को खेल में बने रहने के लिए अपनी बुद्धि, शारीरिक शक्ति और सामाजिक कौशल का प्रदर्शन करना होगा।
यह भी पढ़ें- \“हर अवॉर्ड के लिए...\“ Farah Khan ने बांधे यामी गौतम की तारीफों के पुल, Haq देखकर हुईं प्रभावित |