संवाद सूत्र, पिपरौली (गोरखपुर)। राशन लेने कोटे की दुकान पर पहुंची महिला को कोटेदार ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोटेदार को हिरासत में ले लिया है।
गीडा थाना के खरैला गांव की फूलमती पत्नी राजेंद्र शनिवार की दोपहर में कोटेदार के घर राशन लेने गई थीं। आरोप है कि कोटेदार उन्हें जबरन चावल दे रहा था। पीड़ित ने गेहूं की आवश्यकता बताते हुए मांग की।
इस बात को लेकर कोटेदार महिला काे गाली देते हुए पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपित कोटेदार के विरुद्ध तहरीर दी तो पुलिस ने कोटेदार को हिरासत में ले लिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। |