LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 156
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सहयोगी, जमुई। जिले में अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ खनन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में लक्ष्मीपुर प्रखंड के नजारी गांव में खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2100 घनफुट अवैध बालू जब्त किया है।
मामले को लेकर लक्ष्मीपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, खनन विभाग जिले भर में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है।
इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर नजारी गांव स्थित एक बालू प्वाइंट पर छापेमारी की गई, जहां भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू डंप कर रखा गया था। इस कार्रवाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप मच गया है।
खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में खान निरीक्षक शिशुपाल कुमार एवं सचिन कुमार की अहम भूमिका रही। खान निरीक्षकों ने बताया कि नजारी गांव में अवैध रूप से भंडारित 2100 घनफुट बालू को जब्त करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
खनन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई में अवैध भंडारणकर्ता के साथ-साथ संबंधित जमीन मालिक के खिलाफ भी लक्ष्मीपुर थाना में केस दर्ज कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के अन्य प्रखंडों में भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध खनन व भंडारण में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खनन विभाग की लगातार छापेमारी से जिले में बालू माफिया के बीच भय का माहौल बना हुआ है, वहीं आम लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहा है। |
|