दुकान के बाहर नोटिस चस्पा करते दुकानदार। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। अब मास्क, हेलमेट, हिजाब व बुर्का पहन कोई सराफा की दुकानों में प्रवेश नहीं पा सकेगा। सोने और चांदी की कीमतों में निरंतर वृद्धि और आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने यह निर्णय लिया है।
संघ के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार, शुक्रवार को जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह और महामंत्री किशोर सेठ के नेतृत्व में सर्राफा बाजार गोविंदपुरा, रेशम कटरा में एक अभियान चलाया गया। दुकानदारों ने इस संबंध में अपनी दुकानों पर इस सूचना से संबंधित स्टिकर और पर्ची चिपकाए।
जिलाध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कदम से न केवल दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि ग्राहकों को भी एक सुरक्षित खरीदारी का अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें- BHU में छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत, 3600 नई छात्रवृत्तियां होंगी लॉच
जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ ने कहा कि वर्तमान में सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया था कि सुरक्षा के उपाय किए जाएं। उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपील की कि वे इस नियम का पालन करें और अपने ग्राहकों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
अभियान के दौरान अनिल सेठ, श्यामजी सेठ, योगी मनोज आनंद, मोहन वर्मा, विष्णु सेठ, मनीष, राजू, रोहित वर्मा आदि उपस्थित थे। सभी ने इस पहल को सराहा और इसे सर्राफा बाजार की सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। |