search

पलवल: जमीनी विवाद में परिवार पर जानलेवा हमला, पांच घायल; 11 पर केस दर्ज

cy520520 Yesterday 11:26 views 723
  

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, पलवल। रनियाला खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। हमले में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

मुख्य शिकायतकर्ता महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। उटावड थाना पुलिस ने इस संबंध में 11 नामजद आरोपितों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव के सरपंच के घर हुई पंचायत

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता हुर्ली पत्नी खुर्शीद ने बताया कि उनके परिवार का काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। सात जनवरी को इसी विवाद के समाधान के लिए गांव के सरपंच के घर पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने मामला शांत कराकर सबको घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें- पलवल में इन लोगों को मिलेंगे अपना फ्लैट्स, 12 जनवरी तक सर्वे फॉर्म अपलोड करने का समय

पीड़िता का आरोप है कि दोपहर को आरोपित रसीद, कैफ, अरसद, साबिर, अलीम, राहिला, अब्दुल रहमान, रजिया, रवीना, हिना और वारिसा लाठी-डंडा, सरिया और चाटिया (कुल्हाड़ी जैसा हथियार) लेकर उसके घर में घुस आए।
घर में घुसते ही किया हमला

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने घर में घुसते ही हमला कर दिया। बेटी नजराना को साबिर और अलीम ने लाठियों से पीटा। शिकायतकर्ता पर रसीद ने चाटिया और कैफ ने सरिये से सिर पर वार किया। बचाने आए उसके पति खुर्शीद का सिर फोड़ दिया। बेटे शौकत अली पर लाठी-डंडों से हमला कर चोटें पहुंचाईं गईं। पोते समर का अब्दुल रहमान ने पत्थर मारकर सिर फ़ोड़ दिया।

हमले के बाद आरोपित परिवार को मरा हुआ समझकर छोड़ गए और जाते-जाते धमकी दी कि यदि दोबारा जमीन मांगी तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी हथीन पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें नल्हड़ मेडिकल कालेज और फिर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें- पलवल में RO भी बेअसर! दूषित जल से कैंसर तक का खतरा; ज्यादा TDS वाले पानी से बढ़ी हैजा, पीलिया, डायरिया जैसी बीमारी

उटावड थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल खालिद की रिपोर्ट पर आरोपितों रसीद, कैफ, अरसद, साबिर, अलीम, राहिला, अब्दुल रहमान, रजिया, रवीना, हिना और वारिसा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई महेश और एचसी खालिद अली को सौंपी गई है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146594

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com