सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुंगेर। डीएम निखिल धनराज निप्पाणीकर शनिवार को पूरे एक्शन मोड में नजर आए। शनिवार को उन्होंने सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी मु.रजत के अंचल के जमाबंदी पंजी-दो में गलत तरीके से छेड़छाड़ करने के आरोप में दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
इसके साथ ही तत्कालीन सीओ प्रीति कुमारी, वर्तमान राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार, राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार तथा सतीश कुमार आर्य से इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जमाबंदी पंजी में गलत तरीके से छेड़छाड़
डीएम ने बताया कि सदर अंचल में कार्यरत राजस्व अधिकारी मु.रजत के खिलाफ जमाबंदी पंजी-दो में गलत तरीके से छेड़छाड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके आलोक में इसकी जांच कराई गई। जांचोपरांत यह स्पष्ट पाया गया कि राजस्व अधिकारी मु. रजत ने जमाबंदी दस्तावेज में गलत तरीके से छेड़छाड़ किया है।
जांच रिपोर्ट के आलोक में शनिवार को राजस्व अधिकारी मु. रजत को जहां निलंबित कर दिया गया वहीं तत्कालीन सीओ प्रीति कुमारी, वर्तमान राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार, राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार तथा सतीश कुमार आर्य से इस संबंध में कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया है।
अनुकंपा नियुक्ति के तीन आवेदनों को मिली स्वीकृति
समाहरणालय में शनिवार को डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें जिले के विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति पर चर्चा हुई तथा तीन आवेदनों पर जांचोपरांत स्वीकृति दी गई तथा जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि जिन भी विभागों में अनुकंपा आश्रितों की नियुक्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, उसकी जल्द जांच कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि आश्रितों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने स्थापना उप समाहर्ता से ऐसे सभी लंबित व शेष बचे आवेदनों की जांच कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि यदि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा अन्य कारण से लंबित है तो संबंधित आवेदक से संपर्क करें तथा त्रुटि को दूर कर शुद्ध आवेदन समर्पित करने का निर्देश दें, ताकि ससमय उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण कर उन्हें नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जा सके। |
|