LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 142
कालांवाली में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पंखे से लटका मिला शव।
संवाद सहयोगी, कालांवाली। सिरसा जिले के कालांवाली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव के एक मकान में पंखे से लटकती हुई महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर कालांवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा भिजवाया। मृतका की पहचान 26 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार प्रियंका मूल रूप से गांव पन्नीवाला मोटा की रहने वाली थी और उसकी शादी करीब पांच वर्ष पहले कालांवाली गांव निवासी मंगतराम के साथ हुई थी। दंपती की तीन साल की बेटी भी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को मंगतराम काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था। घर पर प्रियंका और उसकी सास मौजूद थीं। दोपहर के समय प्रियंका का कमरा काफी देर तक बंद रहा। इस पर उसकी सास ने करीब दो बजे दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
अनहोनी की आशंका होने पर उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़कर जब कमरे को खोला गया तो अंदर पंखे से बने फंदे पर प्रियंका का शव लटका हुआ मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मृतका के स्वजन ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। कालांवाली पुलिस थाना एसएचओ सुनील कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। |
|