लड़के को नंगा कर पीटने के मामले में नाबालिग पुलिस हिरासत में।
संवाद सहयोगी, लुधियाना। जीवन नगर इलाके में एक लड़के को पकड़कर कपड़े उतारकर मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई उस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई।
बताया जाता है कि जीवन नगर इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग बाइक पर तेज रफ्तार से घूमकर लोगों को डराने-धमकाने और लूटपाट की वारदातें करता था। समाज सेवक करण का आरोप है कि उक्त नाबालिग से इलाके के लोग काफी परेशान थे। बुजुर्गों और राहगीरों के लिए सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया था।
आरोप है कि वीरवार को इसी नाबालिग व उसके साथियों ने एक अन्य लड़के को पकड़ लिया और उसे जीवन नगर स्थित एक पार्क में ले गए। वहां ठंड के मौसम में उसके कपड़े उतरवाकर डंडों से बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उन्होंने पीटते हुए अपने मोबाइल पर वीडियो भी बनाई। आरोप यह भी है कि पीड़ित नाबालिग से पैसे भी छीने ले गए।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में रोष फैल गया। लड़के के पिता ने इलाका पार्षद को इस बारे में बताया। लोगों ने वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले नाबालिग की पहचान की और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उस मारपीट करने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया।
घटना से नाराज जीवन नगर के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर चौकी जीवन नगर के बाहर एकत्र होकर पकड़े गए नाबालिग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सोनू लाला, गणपति, नवीन, बबलू, अमित, विक्की, बंटी लाला, सुरेंद्र गर्ग, अंकुश कुमार, इंद्र, उपेंद्र लाला, संजय कुमार, आवेश कुमार और भारी संख्या में दुकानदार उपस्थित रहे।
सूचना मिलने पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -कुलबीर सिंह, एसएचओ, थाना फोकल प्वाइंट |