कटिहार पुलिस ने 4 तस्कर को किया गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, कटिहार। नगर पुलिस ने अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार, नशीले पदार्थ और नकद राशि बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में डहेरिया लक्ष्मी टोला निवासी रितेश कुमार, उमेश महतो उर्फ बल्लू, जलज कुमार तथा नवगछिया निवासी सुजीत कुमार शामिल हैं।
एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि 08 जनवरी को नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि रितेश कुमार अपने घर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ छिपाकर रखे हुए है। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विधिवत छापेमारी की।
घर से तीन देशी कट्टा बरामद
छापेमारी के दौरान रितेश कुमार के घर से तीन देशी कट्टा, दो कारतूस, 8.07 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक मोबाइल फोन, भूमि एग्रीमेंट से जुड़े कागजात (मूल्य लगभग एक हजार रुपये) तथा 3,55,450 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में रितेश कुमार की निशानदेही पर मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त सुजीत कुमार का नाम सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के बाटा चौक से मोटरसाइकिल सवार सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 9.167 किलोग्राम गांजा, 101.57 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन और 410 रुपये नकद बरामद किए गए।
पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस
इसके बाद दोनों अभियुक्तों की जानकारी के आधार पर गिरोह से जुड़े उमेश महतो उर्फ बल्लू एवं जलज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। |
|