search

Krrish के छोटे Hrithik का 20 साल में बदल का पूरा लुक, आंखों के डॉक्टर हैं रोहित मेहरा; एक्टर को जन्मिदन पर दी बधाई

deltin33 Yesterday 13:56 views 361
  

ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन 10 जनवरी को 52 साल के हो गए। उनके कई फैंस के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी उनके लिए एक बर्थडे पोस्ट लिखा और ढेरों शुभकामनाएं दीं। \“वॉर 2\“ के अभिनेता के इस खास दिन को मनाने वालों में अभिनेता से डॉक्टर बने मिकी डी धमेजानी भी शामिल थे, जो फिल्म \“कृष\“ बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे।
मिकी ने किया ऋतिक को विश

अब एक वीडियो के जरिए मिकी धमेजानी ने मजाक में कहा कि मरीज अक्सर उनसे कहते हैं कि उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें पहले कहीं देखा है। क्लिप में फिल्म के सीन्स का एक मोंटाज शेयर करते हुए मिकी ने ऋतिक और राकेश रोशन के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की।

यह भी पढ़ें- ले बेटा! भोजपुरी में भी आ गया कृष का गाना, बॉलीवुड तक पहुंची वायरल ब्वॉय की गूंज; लोग बोले- \“बस ये मिसिंग था\“

मिकी ने लिखा, “ऋतिक सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! 20 साल पहले उन्होंने एक विरासत बनाई थी और मैं एक अलग दिशा में उनके पदचिन्हों पर चल रहा हूं।”
        View this post on Instagram

A post shared by Dr. Mickey D Dhamejani,MS | LASIK & Cataract (@dr.mickeyyy)

मिक्की धमेजानी कौन हैं?

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, मिक्की धमेजानी ने नवी मुंबई के एमजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री प्राप्त की। बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की। वे रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ एडिनबर्ग के नेत्र विज्ञान रेजीडेंसी कार्यक्रम के सदस्य और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के रेजीडेंसी कार्यक्रम के फेलो भी थे।

फिल्म \“कृष\“ में मिकी धमेजानी ने ऋतिक रोशन द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार के बचपन का रोल किया था। कृष, 2003 की फिल्म \“कोई... मिल गया\“ के रोहित मेहरा (ऋतिक) और प्रिया (प्रीति जिंटा) का बेटा है। उसका पालन-पोषण उसकी दादी जिसका किरदार रेखा ने निभाया था ने किया है। हालांकि, उसकी जिंदगी में तब एक नाटकीय मोड़ आता है जब उसे अपने पिता की कथित मौत के पीछे की सच्चाई और अपने अंदर की ताकत का पता चलता है।
इन प्रोजेक्ट्स पर भी कर चुके हैं काम

कृष के अलावा, मिकी कथित तौर पर जूलिया रॉबर्ट्स की फिल्म ईट प्रे लव और शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क विश्क जैसी प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें- बचपन में खो गए थे Hrithik Roshan, ढूंढने के लिए फैमिली बुलाने वाली थी पुलिस... फिर हुआ कुछ ऐसा, सब रह गए हैरान!
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460128

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com