रोहतक के घिलौड़ कलां फाटक के पास शुक्रवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, रोहतक। जिले के घिलौड़ कलां फाटक के पास शुक्रवार रात उस समय बड़ा रेल हादसा टल गया, जब एक गाय और सांड पैसेंजर ट्रेन के नीचे आ गए। दोनों पशु पटरी के बीच फंसकर कट गए, लेकिन समय रहते ट्रेन के ड्राइवर की ओर से ब्रेक लगाने से ट्रेन पलटने से बच गई और सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित रही।
यह पैसेंजर ट्रेन जींद से चलकर गोहाना और पानीपत होते हुए रात 8:23 बजे रोहतक पहुंचने वाली थी। हादसे के बाद ट्रेन को घिलौड़ कलां फाटक के पास ही रोक दिया गया, जिससे रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही और रात 10:30 बजे तक भी व्यवस्था पूरी तरह सुचारू नहीं हो सकी।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग को अवगत कराया गया, जिसके बाद मकड़ौली, रूखी, भैंसवान, जसिया सहित आसपास के फाटकों से गैंगमैन की करीब 20 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। गांव के इंटरनेट मीडिया ग्रुप के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की गई, जिसके बाद लगभग 100 ग्रामीण युवक मदद के लिए पहुंचे। रेल के इंजन के नीचे फंसे गाय और सांड के शवों को मोटे रस्सों की मदद से बाहर निकाला गया, तब जाकर ट्रैक को साफ किया जा सका।
इस दौरान यात्रियों में भय का माहौल बना रहा, हालांकि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। इस हादसे के कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंची। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। |