LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 772
कार की टक्कर से सड़क पार कर रहे राहगीर की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पचगांव चौक के पास शनिवार रात सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति 20 फीट उछलकर डिवाइडर पर जा गिरा। हादसे में उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। व्यक्ति के बेटे ने मानेसर थाने में आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मृत व्यक्ति की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के परसु गांव के रहने वाले 55 वर्षीय सफी मोहम्मद के रूप में की गई। इनके बेटे हसन अली ने मानेसर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने पिता सफी मोहम्मद, परिवार के सदस्यों अरबाज, चांदबाबू के साथ शनिवार रात को गुरुग्राम आए थे।
यह भी पढ़ें- शीतलहर की चपेट में पूरा हरियाणा, 1.6 डिग्री से तक पहुंचा तापमान; एक की मौत
श्रमिक का काम करते थे सभी
सभी लोग मानेसर गांव में रहकर श्रमिक का काम करते हैं। औरैया से आए ट्रक चालक ने उन सभी को पचगांव चौक के पास उतार दिया था। यहां से वह सभी लोग पहले पैदल-पैदल सर्विस रोड से जा रहे थे। उनके पिता सफी मोहम्मद सबसे पीछे चल रहे थे।
इसके बाद सभी लोग हाईवे को पार कर गुरुग्राम की तरफ जाने लगे। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन में दिल्ली की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने उनके पिता को टक्कर मार दी। टक्कर से वह उछलकर सड़क के बीच डिवाइडर पर जा गिरे।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीच सड़क आग का गोला बनी हरियाणा रोडवेज की बस, सभी सवारियां सुरक्षित; टला बड़ा हादसा
हादसे के बाद कार चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। वहीं परिवार के लोग सफी मोहम्मद को सिविल अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। |
|