LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 452
डिपो के रिकॉर्ड में पकड़ी गई 4.98 लाख की हेराफेरी।
जागरण संवाददाता। रायबरेली। परिवहन निगम डिपो में लगे जनरेटरों की मासिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई। इस दौरान विभागीय अभिलेखों की जांच में पाया गया कि जनरेटर के बिलों में 498091 रुपये की हेराफेरी हुई है। मामले को लेकर एआरएम ने लेखाकार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।
नवंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक का बिल 242072 रुपये था, जो नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक 423047 रुपये रहा, गत वर्ष की अपेक्षा बिल की राशि में 1809975 रुपये का अंतर है, जबकि कार्यशाला के प्रोग्रेसिव नवंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक 357828 थी।
नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक 674944 रुपये है। गत वर्ष की अपेक्षा बिल की राशि में 317116 रुपये का अन्तर मिला है। बस स्टेशन व कार्यशाला के जनरेटरों की मासिक बिलों का गत वर्ष के सापेक्ष कुल 498091 रुपये का अंतर पाया गया।
मामले में चार बार से अधिक डिपो के लेखाकार से रिपोर्ट मांगी गई। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एआरएम ने उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि डिपो में जनरेटर लगे हैं, जिसमें आने वाले खर्च की मासिक रिपोर्ट बनाई जाती है।
जांच में पाया गया कि बस स्टेशन व कार्यशाला दोनो के बिलों में 498091 रुपये का गड़बड़ी पकड़ी गई है। जिसको लेकर डिपो के लेखाकार संजय श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। |
|